चम्पावत, दिसम्बर 8 -- लोहाघाट। जूनियर स्कूल पासम की छात्रा करिश्मा का मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना में चयन हो गया है। छात्रा की उपलब्धि पर स्कूल परिवार ने खुशी जताई। एसएमसी अध्यक्ष मोहन सिंह और ग्राम प्रधान चन्द्रकांत ने बताया कि जिले की नेपाल सीमा से लगे दूरस्थ क्षेत्र पासम में छात्रा का चयन होने का श्रेय शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नरेश जोशी के प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि छात्रा करिश्मा की उपलब्धि अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है। छात्र के चयन होने पर सीईओ एमएस बिष्ट, डीईओ बेसिक मान सिंह, बीईओ धनश्याम भट्ट, शिक्षक सुभाष चन्द्र, कृष्ण कुमार चौबे आदि ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...