बलिया, सितम्बर 27 -- रतसर। कस्बा स्थित डाकघर में पिछले दो महीनों से पासबुक नहीं है। ऐसे में छात्रवृत्ति समेत अन्य योजनाओं के लिए लाभार्थियों द्वारा डाकघर में खाता तो जल्दबाजी में खोलवा लिया गया। लेकिन अब पास बुक के लिए डाकघर की परिक्रमा करने को लाचार हैं। यहां आने पर जिम्मेदारों द्वारा कहा जाता है कि अभी पासबुक नहीं है, आयेगा तो दिया जायेगा का रटा-रटाया आश्वासन दिया जाता है। डाकघर में खाता खोलवायी स्वाती देवी, हेवन्ती, प्रेम शीला, हीरालाल, गनेश प्रजापति, ओमप्रकाश सिंह आदि का कहना है कि डाकघर में दौड़ लगाते लगाते थक चुके हैं। लेकिन पासबुक अब तक नहीं मिला है। ग्राहकों ने इस ओर विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलम्ब पासबुक उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। इस सम्बंध में डकाघर के पोस्ट मास्टर जितेन्द्र सिंह ने बताया की बहुत ...