गंगापार, मई 1 -- क्षेत्र के जारी बाजार की बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारकों को पासबुक एंट्री कराने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई माह से बैंक में लगी पासबुक एंट्री करने वाली मशीन खराब पड़ी हुई है। इस तरफ बैंक प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रतिमाह पासबुक एंट्री कराने वाले खाताधारक इधर-उधर भटकते रहते हैं। खासकर वृद्घ पेंशनरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक कर्मचारी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं देते हैं। खाताधारकों ने जल्द से जल्द मशीन ठीक कराने की मांग की है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...