हापुड़, अगस्त 5 -- पासपोर्ट सेवाएं आपके द्वार विशेष अभियान की हुई शुरूआत पहले दिन तीस लोगों ने कैंप का उठाया लाभ एचपीडीए कार्यालय में लगाया गया है कैंप फोटो संख्या 39 हापुड़ संवाददाता। हापुड़ क्षेत्र के नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं बेहतर ढंग से प्रदान करने के लिए हापुड-पिलखुआ विकास प्राधिकरण कार्यालय में एक विशेष पासपोर्ट कैम्प का आयोजन शुरू किया गया। इस कैंप का आयोजन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा हापुड़ एवं आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन करीब तीस लोगों ने कैंप का लाभ उठाया। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप एवं हापुड-पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ द्वारा संयुक्त रूप से स विशेष पासपोर्ट मोबाइल वैन कैम्प का उद्घाटन किया गया। यह कैम्प 4 अगस्त से 6...