हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 25 -- पासपोर्ट सत्यापन के मामले में बिहार पुलिस देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य पुलिस बलों में से एक चुनी गयी है। सालाना पांच लाख से कम पासपोर्ट निर्गत करने वाले राज्यों की श्रेणी में बिहार पुलिस ने पहली बार विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा परियोजना सम्मेलन में प्रतिष्ठित ' सर्टिफिकेट ऑफ रेकोग्नेशन ' पुरस्कार प्राप्त किया है। आईजी (विशेष शाखा) राकेश राठी ने विदेश राज्यमंत्री पबित्रा मार्गेरिटा से यह सम्मान ग्रहण किया। मंगलवार को बिहार पुलिस की विशेष शाखा के एडीजी सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि वर्तमान में बिहार पुलिस औसतन 12 दिनों में एक पासपोर्ट का सत्यापन कर रही है। बिहार पुलिस एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का लक्ष्य इस औसत को सिंगल डिजिट यानी 10 दिन से कम में लाना है। 2024 में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटन...