देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। पासपोर्ट सत्यापन के नाम रूपये लेने वाले दो आरक्षियों को एसपी संजीव सुमन ने बुधवार को निलंबित कर दिया। वहीं कार्य में लापरवाही करने वाले एक आरक्षी को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की गई है। संबंधितों द्वारा फीडबैक लेने इनके द्वारा रुपये लेने का मामला संज्ञान में आया था। पासपोर्ट सत्यापन व अन्य कार्यों के सत्यापन का फीडबैक लेने के लिए पुलिस कार्यालय में फीडबैक सेल स्थापित किया गया है। जिसमें पिछले दिनों लार व महुआडीह थाने पर तैनात आरक्षियों द्वारा पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर रुपये लेने का मामला संज्ञान में आया था। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए लार थाने पर तैनात संदीप कुशवाहा एवं महुआडीह थाने पर तैनात उमंग यादव को निलंबित कर दिया। वहीं कार्य में लापरवाही करने वाले खामपार थाने पर तैनात आरक्...