पटना, सितम्बर 15 -- विदेश तुरंत आओ और नौकरी पाओ। पारिश्रमिक भी अच्छा मिलेगा। इसकी जानकारी मिलने के साथ ही श्रमिक वर्ग अपना पासपोर्ट बनाने में जुट जाते हैं। ऐसे में फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनाने से भी बाज नहीं आते हैं। राज्य के ऐसे 10 हजार श्रमिकों के पासपोर्ट आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। पुलिस वेरिफिकेशन में चौकाने वाली हकीकत सामने आई तो विभाग के अधिकारी दंग रह गए। ये लोग अवैध तरीके से विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बना रहे थे। इनकी सारी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई थी, लेकिन जब पुलिस सत्यापन के लिए भेजा गया तो जांच के दौरान पता चला कि श्रमिकों ने गलत कागजात देकर पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। इनमें पांच हजार तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन थे। बता दें कि हर साल बड़ी संख्या में श्रमिक वर्ग अरब देशों में रोजगार के लिए जाते हैं। ऐसे में श्रमिक किस...