सीवान, जनवरी 29 -- सीवान। पासपोर्ट आवेदकों की भर्ती संख्या को देखते हुए विदेश मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मंगलवार को कुल 3 दिनों के लिए पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन के जरिए कैंप कार्यालय का आयोजन सिवान सदर प्रखंड परिसर में किया गया। इसका उद्घाटन सदर ब्लॉक के बीडीओ नीतू प्रियदर्शी ने किया। पासपोर्ट के लिए इन कागजों के लिए होगी जरूरत पासपोर्ट के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप, सिवान के लिए अपॉइंटमेंट लेना होगा। इसके बाद सदर प्रखंड परिसर में आवश्यक कागजातों की मूलप्रति व स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर फोटो, उंगलियों के निशान, आवेदन और उसके मूल प्रमाणपत्रों की जांच के लिए उपस्थित होना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...