मुख्य संवाददाता, मई 14 -- पासपोर्ट बनवाने में मुजफ्फरपुर ने सीवान को पीछे छोड़ दिया है। डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र के अनुसार बिहार में मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा पासपोर्ट बनाये गये हैं। इस वर्ष मुजफ्फरपुर जिले के 20 हजार 582 लोगों ने पासपोर्ट बनवाये हैं। हर दिन 40 से 45 लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। दूसरे स्थान पर सीवान है जहां 10 हजार 162 लोगों का पासपोर्ट बना है। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से पासपोर्ट बनाने वालों में गोपालगंज, सीवान और छपरा के रहने वाले आगे रहते थे। लेकिन, इस साल मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा पासपोर्ट बनाए गए हैं। राज्य भर में 37 डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुले हैं। इसके अलावा पासपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय का अपना दो पासपोर्ट सेवा केंद्र है। इनमें एक पटना में और दूसरा दरभंगा में है। इसमें डाकघ...