अनुज परमार, मई 14 -- ताजनगरी आगरा में नया पासपोर्ट बनवाने और रिन्यूवल कराने वाले लोगों को दो-दो महीने की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। अब उनका आवेदन फार्म तेजी से जमा होगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद ने आगरा व वृंदावन सहित चार प्रधान डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) में आवेदन की संख्या बढ़ा दी है। यहां प्रतिदिन 40 के स्थान पर 90 आवेदक हर दिन अपना फार्म जमा कर सकेंगे। वहीं, 10 आवेदक पीसीसी की प्रक्रिया करा सकेंगे। बता दें कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद से 13 जिलों के लोगों के पासपोर्ट बनाए जाते हैं। इन आवेदकों को पहले ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि लेनी पड़ती है। गाजियाबाद पासपोर्ट सेवा केंद्र पर रोजाना 1300 लोगों को आवेदन के लिए तिथि दी जाती है। इनमें 300 आवेदकों को रोजाना तत्काल सेवा के तहत फार्म जमा करने का समय दिय...