बागपत, अक्टूबर 25 -- पासपोर्ट बनवाने में सबसे अहम भूमिका बर्थ सर्टिफिकेट की होती है, खासकर बच्चों के लिए। जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसका एक बड़ा कारण है समय पर प्रमाणपत्र नहीं बनना। इस कारण लोग अपने अपॉइंमेंट रद्द कराने को मजबूर हो रहे है। दरअसल, एक अक्तूबर 2023 और इसके बाद पैदा हुए बच्चों के पासपोर्ट बनवाने में जन्मतिथि प्रमाण के रूप में बर्थ सर्टिफिकेट की अनिवार्यता हैं। इसके बाद नगर पालिका से प्रमाणपत्र बनने में हो रही देरी से लोग परेशान हो रहे हैं। एक तो लोगों का पासपोर्ट समय से नहीं बन पा रहा है, दूसरा तमाम आवेदक जन्म प्रमाणपत्र के अभाव में पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले से तय अपॉइंमेंट को निरस्त कराने को मजबूर हो रहे हैं। तीन साल के बेटे का पासपोर्ट आवेदन करने वाले विकास चौधरी ने बताया क...