रामपुर, अगस्त 6 -- रामपुर। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दर्ज दो पासपोर्ट और दो पैनकार्ड बनवाने के मुकदमे में बचाव पक्ष ने मंलगवार को सुप्रीम कोर्ट का आदेश एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल किया। इस मामले में अब आठ अगस्त को सुनवाई होगी। मालूम हो कि भाजपा नेता और वर्तमान में विधायक आकाश सक्सेना ने पूर्व में सपा नेता अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो अलग-अलग जन्मतिथि से दो पैनकार्ड और दो पासपोर्ट बनवाने का मुकदमा दर्ज कराया था। दो पैनकार्ड मामले में आजम खां को भी आरोपी बनाया गया था। इनके खिलाफ आरोप पत्र अदालत में पुलिस दाखिल कर चुकी है। केस का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। पिछले दिनों इस मामले को लेकर अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को नोटिस जारी करते हुए अंतिम फ...