नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत में गुरुवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए एनओसी की मांग करते हुए अर्जी दाखिल की। विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह की अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अगली सुनवाई चार जून के लिए तय की गई है। केजरीवाल की ओर से वकील ने बताया कि उनके पासपोर्ट की अवधि वर्ष 2018 में समाप्त हो गई थी। उन्होंने दस साल के लिए नवीनीकरण की अपील करते हुए आवेदन दिया है। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत से कहा कि वह कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में आरोप तय करने पर जिरह के लिए तैयार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...