गुड़गांव, अगस्त 19 -- गुरुग्राम। तुर्कमेनिस्तान के नागरिक से सोमवार दोपहर सेक्टर-53 के पास पुलिसकर्मी बनकर पासपोर्ट देखने के नाम पर 4800 डॉलर (करीब 4 लाख रुपये) छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने नागरिक के ट्रांसलेटर की शिकायत पर सोमवार को सेक्टर-53 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रांसलेटर परवेज आलम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को तुर्कमेनिस्तान से एक परिवार के तीन सदस्य अपने नौ साल के बेटे का इलाज करवाने के लिए गुरुग्राम में आए थे। सोमवार दोपहर को निजी अस्पताल में इलाज के लिए आए थे। अस्पताल से लौटते समय एक हुंडई वरना कार में सवार कुछ युवक उसके पास पहुंचे। युवक पुलिस की वर्दी पहने हुए थे। उन्होंने पीड़ित से कागजात दिखाने को कहा और इसी बहाने उसके बैग से 4800 डॉलर निकाले और पासपोर्ट व वीजा लौटाकर फरार हो गए। घटना के बाद वि...