देवरिया, सितम्बर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नवलपुर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाहियों ने पासपोर्ट जांच के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग की। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी संजीव सुमन ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंपी है। नवलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक व्यक्ति का पासपोर्ट सत्यापन होना है। नवलपुर चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने Rs.10 हजार रुपए की मांग की। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एसपी संजीव सुमन ने इसकी जांच कराई। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर नवलपुर पुलिस चौकी तैनात सिपाही सत्येंद्र यादव व सर्वजीत यादव को मंगलवार की देर रात निलंबित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...