देवरिया, सितम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। पासपोर्ट जांच के नाम पर दस हजार रुपये की मांग करने वाले दो सिपाहियों को एसपी संजीव सुमन ने मंगलवार की रात को निलंबित कर दिया। वहीं इसकी जांच सीओ को सौंपा है। दोनों सिपाहियों ने एक व्यक्ति से जांच के नाम पर रुपयों की मांग की थी, जिसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नवलपुर चौकी अंतर्गत एक व्यक्ति का पासपोर्ट सत्यापन होना है। जिसकी जांच नवलपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिली थी। बताया जा रहा है कि पासपोर्ट जांच के नाम पर पुलिसकर्मियों ने उक्त व्यक्ति से 10 हजार रुपए की मांग की। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया। ऑडियो के वायरल होने के बाद एसपी संजीव सुमन ने इसकी जांच कराई। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर नवलपुर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही स...