पटना, जून 23 -- पासपोर्ट बनाना आसान हो, इसके लिए फिर से पासपोर्ट के लिए शिविर लगेंगे। इसकी शुरुआत एक जुलाई से होगी। एक से तीन जुलाई तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप लखीसराय में लगेगा। इसमें रोज 55 लोगों को अप्वाइंटमेंट मिलेगा। शिविर में वही शामिल होंगे, जिन्होंने पहले ऑनलाइन आवेदन किया है। लखीसराय जिले से बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन आएं है। बता दें कि लखीसराय में डाकघर पासपोर्ट केंद्र नहीं होने के कारण वहां कलेक्ट्रेट में मोबाइल कैंप लगाया जाएगा। मोबाइल वैन कैंप में उन लोगों को भी मौका दिया जाएगा, जिन्होंने दोबारा पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है। साथ ही नए पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले भी इसमें शामिल होंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी ने बताया कि कैंप में सारी जरूरी कागजात लेकर उपस्थित होना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने वालों...