मेरठ, मई 8 -- मेरठ। एक शख्स ने पासपोर्ट बनवाने के लिए अपने ही विभाग की फर्जी एनओसी तैयार कर आवेदन के साथ लगा दी। पासपोर्ट कार्यालय ने जांच कराई तो मामला खुल गया। नौचंदी थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार, मवाना रोड यशोदा कुंज निवासी राहुल भूषण गौड़ ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। आवेदन के साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दिया जो संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय मेरठ से जारी किया गया था। पासपोर्ट कार्यालय ने संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय को पत्र भेज इस एनओसी की जांच कराई तो वह फर्जी निकली। फर्जी मोहर व हस्ताक्षर बनाकर यह एनओसी तैयार की गई थी। संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को अपनी रिपोर्ट भेजी। यह भी बताया राहुल भूषण...