मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पासपोर्ट केंद्रों पर महिलाओं के बनाये लहठी से लेकर हैंडीक्राफ्ट का आउटलेट होगा। सूबे के सभी जिलों में पासपोर्ट कार्यालय में अलग से लहठी का डिस्प्ले लगाया जाएगा। इसे लेकर शनिवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने महिलाओं के काम को देखा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के हुनर को नया मंच मिलेगा। स्वधा रिजवी (भारतीय विदेश सेवा) क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सह आईसीसीआर(भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद) की क्षेत्रीय निदेशक शनिवार को लहठी कलस्टर में पहुंचीं। उन्होंने लहठी निर्माण की प्रक्रिया देखी और जीविका दीदियों से बात कर लहठी व्यापार की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जीविका से जुड़े परिवार जो हस्तकला का काम कर रहे हैं, उनके लिए नए अवसर तलाशने के लिए वह मुजफ्फरपुर पहुंची हैं। आने वाले दिनों में इन कलाकारों...