मेरठ, अप्रैल 13 -- मेरठ के अली मुर्तजा मक्का से रविवार को वापस भारत पहुंचे और दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे किठौर अपने परिवार के पास आए। घर पहुंचे अली मुर्तजा ने मक्का में उसके साथ हुए जुल्मों की दास्तां सुनाई। अली मुर्तजा ने बताया कि उसे मक्का में बंधक बनाकर रखा गया था और सीरिया भेजकर जिहाद में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा था। इसके लिए वाले मुर्तजा का ब्रेनवाश करने का प्रयास किया गया। इस मामले में मेरठ पुलिस भी छानबीन में लगी है। मेरठ के मोहल्ला मौसमखानी, थाना किठौर निवासी अली मुर्तजा पुत्र अफजाल अहमद 26 मार्च को उमरा करने मक्का गए थे। टिकट और बाकी बंदोबस्त मोहम्मद अब्दुल्ला निवासी किठौर के अब्दुल्ला टूर ट्रेवल्स की ओर से कराया गया था। अली मुर्तजा का आरोप है कि मक्का में उनके रहने के लिए रुड़की निवासी हाजी शहजाद ने होटल कराया था। आरोप लगाया...