लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में संगोष्ठी के साथ हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह हुआ। हिंदी संगोष्ठी के मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफेसर तथा अंतरराष्ट्रीय प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ.रवीन्द्र प्रताप सिंह तथा आईसीसीआर की स्कॉलरशिप के तहत विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के विदेशी छात्र थे। सभी वक्ताओं ने इस संगोष्ठी में हिंदी के अंतरराष्ट्रीय पहलू पर अपनी बात रखी। पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ में हिंदी पखवाड़ा के दौरान कुल पांच प्रतियोगिताओं जैसे- टंकण, निबंध लेखन, टिप्पण-आलेखन आदि का आयोजन किया गया। साथ ही प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पुरस्कार वितरित किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अनुपम, मनीषा, महक, श्रवण, सुधीर,गौरव,दीपक, विवेक, सूर्य प्रकाश, उमेश आदि ने पुरस्कार प्राप्त किए। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शुभ...