पटना, जनवरी 16 -- क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के कैलेंडर को प्रिंट किए फोटो से नहीं, बल्कि स्याही और रंगों से तैयार किया गया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने बिहार खादी ग्रामोद्योग आयोग और दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना के सहयोग से यह कैलेंडर तैयार किया है। पटना डीपीएस के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की बनाई पेंटिंग को इसमें प्रिंट किया गया है। हर महीने की पेंटिंग में पटना के विभिन्न स्थलों को दर्शाया गया है। कैलेंडर में 24 पेंटिंग को शामिल किया गया है। इनमें पटना गोलघर, हनुमान मंदिर, पटना म्यूजियम, तारामंडल, गुरुद्वारा आदि शामिल हैं। जिस महीने में जहां की पेंटिंग है, उसके बारे में जानकारी दी गयी है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी ने बताया कि पहली बार बिहार के आम लोगों तक कला और शिल्प को पहुंचारने...