बुलंदशहर, जुलाई 17 -- पासपोर्ट आवेदकों के लिए राहतभरी खबर है। बुलंदशहर समेत 11 जनपदों में पासपोर्ट के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए 19 जुलाई को विशेष अभियान चलाया जाएगा। आवेदकों को समय से पासपोर्ट उपलब्ध कराने के उददेश्य से यह अभियान चलेगा। इससे पासपोर्ट के इच्छुक आवेदकों को राहत मिलेगी। भारतीय विदेश सेवा के गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि पासपोर्ट सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत 19 जुलाई को पासपोर्ट सेवा केंद्र साहिबाबाद के साथ सभी डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र बुलंदशहर, अछनेरा, आगरा, अलीगढ़, बागपत, हाथरस, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा, सहारनपुर एवं वृंदावन में विशेष रूप से अप्वाइंटमेंट खोले जाएंगे और पासपोर्ट के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसका उद्देश्य पासपोर्ट स...