नैनीताल, अप्रैल 11 -- नैनीताल। ठंडी सड़क स्थित पाषण देवी मंदिर में शुक्रवार को 90 महिलाओं को जीवन वर्षा कला संगम समिति ने भिटौली दी। भिटौली उन महिलाओं को दी गई, जिनके मायके से उन्हें भिटौली नहीं दी जाती या जिन्हें भिटौली देने वाला कोई नहीं है। पाषाण देवी मंदिर परिसर में जीवन वर्षा कला संगम सिमिति ने कार्यक्रम आयोजित कर शहर की 90 महिलाओं को भिटौली दी। समिति की सचिव प्रगति जैन ने बताया कि पिछले चार सालों से वह मंदिर परिसर में महिलाओं को भिटौली देते हैं। जिनको भिटौली देने वाला कोई नहीं है, या जिनकी अब भिटौली नहीं आती है, ऐसी महिलाओं का चयन किया जाता है। ताकि वे भी अपनी जड़ों से जुड़कर सुखद अनुभूति कर सकें। इस दौरान मंदिर पुजारी जगदीश भट्ट, समिति अध्यक्ष वर्षा आर्या, कंचन, आशीष पांडे, अर्पण जैन, जय जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...