नैनीताल, जून 15 -- नैनीताल। ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर में रविवार को कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर बाबा नींब करौरी महाराज की प्रतिमा पर मालपुए और चने का भोग लगाया गया। शाम को सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित जगदीश भट्ट ने बताया कि बाबा को मालपुए का भोग लगाना एक विशेष परंपरा है। इस अवसर पर मंदिर में सुबह पूजा और आरती के बाद शाम चार बजे से 21 हनुमान चालीसा के पाठ पढ़े गए और उसके बाद पंच आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री राम सेवा दल, हनुमान दल सहित मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने सहयोग किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...