रुद्रपुर, जून 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पहाड़गंज में प्रशासन की ओर से एक मदरसा सीज करने से गुस्साए स्थानीय लोग सोमवार की रात वार्ड 15 के पार्षद के घर पहुंच गए। पार्षद का आरोप है कि उससे रंजिश रखने वाले पांच युवकों ने 100 से अधिक स्थानीय लोगों को भड़का कर उनके घर भेज दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने रम्पुरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पहाड़गंज निवासी नूरुददीन पुत्र जलीश अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह भाजपा से वार्ड 15 के पार्षद हैं। आरोप है कि कुछ माह पूर्व हुए निकाय चुनाव को लेकर क्षेत्र के पांच युवक उनसे रंजिश रखते हैं। बीते सोमवार को उनके वार्ड में प्रशासन ने एक मदरसा सीज किया था। आरोप है कि इसको लेकर उनसे रंजिश रखने वाले मोहल्ले के पांचों लोगों ने स्थानीय लोगों को उ...