सोनभद्र, अगस्त 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में विकास खंड राबर्ट्सगंज एवं करमा में संयुक्त रूप से जिला कृषि अधिकारी कमलेश कुमार सिंह और अपर जिला कृषि अधिकारी संदीप कुमार मौर्य ने छापेमारी की। इस दौरान पाश मशीन से स्टाक नहीं दिखाने पर एक दुकान के प्राधिकार पत्र को निलंबित कर दिया गया। जिला कृषि अधिकारी व अपर जिला कृषि अधिकारी ने पटेल खाद भंडार सुकृत, राही खाद भंडार सुकृत, कृषक खाद एवं बीज भंडार तीनताली, दामोदर खाद भंडार हिन्दुआरी, विमल खाद भंडार केकराही, केशवानी ब्रदर्श केकराही, न्यू ओम साईं खाद भंडार बिच्छी व लक्ष्मी खाद एवं बीज भंडार मधुपुर पर छापेमारी की। निरीक्षण के समय कृषक खाद एवं बीज भंडार प्रो. ममता सिंह की तरफ से पाश मशीन से स्टाक नहीं दिखाया गय...