फरीदाबाद, सितम्बर 28 -- पलवल। हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है। युवा पीढ़ी को पाश्चात्य संस्कृति के स्थान पर सनातन संस्कृति को अपनाना चाहिए। नशे से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए और विश्व शांति की कामना करते हुए देश-प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम रविवार को पलवल स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद संस्था पलवल की ओर से आयोजित सनातन संस्कृति पुरस्कार वितरण समारोह का बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सबके सामने विकसित और आत्मनिर्भर भारत का मानचित्र रखा ...