बिहारशरीफ, मई 31 -- पावापुरी, निज संवाददाता। पावापुरी स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस आगामी तीन जून को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर समिति द्वारा भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है। इसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मुख्य आकर्षण 24 घंटे का अखंड कीर्तन और अखंड रामचरितमानस पाठ होगा। जो मंगलवार सुबह आरंभ होकर अगले दिन तक लगातार चलेगा। समिति के सदस्य शैलेश प्रसाद सिंह और सुबोध कुमार ने बताया कि पूरे दिन हनुमान चालीसा का पाठ और विशेष पूजन होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है और सुरक्षा व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कार्यक्रम के समापन पर बड़े पैमाने पर प्रसाद वितरण होगा। स्थानीय लोग और श्रद्धालु इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं।

हिंदी हि...