बिहारशरीफ, अप्रैल 17 -- पावापुरी मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई एमआरआई जांच ग्रामीण विकास मंत्री ने जांच केंद्र का किया उद्घाटन आसपास के 8 जिला के रोगियों को अब एमआरआई के लिए नहीं भटकना पड़ेगा प्राचार्य ने कहा इस कॉलेज में डायलिसिस भी शुरू कराने का किया जा रहा प्रयास फोटो : पावापुरी मेडिकल : पावापुरी मेडिकल कॉलेज में एमआरआई जांच केंद्र के उद्घाटन समारोह में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) जांच मशीन का विधिवत उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। इससे नालंदा के अलावा नवादा, शेखपुरा, जहानाबाद, लखीसराय, जमुई, कोडरमा समेत आसपास के आठ जिलों के हजारों रोगियों को अब एमआरआई जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही, प्रबंधन द्व...