बिहारशरीफ, जून 30 -- ब्लड क्लचर, पैरासिटोलॉजी व माइक्रोबॉयोलॉजी लैब की हुई शुरुआत फोटो : पावापुरी लैब-पावापुरी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को लैब का उद्घाटन करते प्राचार्य व अधीक्षक। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान(बीमिम्स) में सोमवार को ब्लड क्लचर लैब, पैरासिटोलॉजी लैब और माइक्रोबायोलॉजी लैब का उद्घाटन किया गया। प्राचार्य डॉ. सर्विल कुमारी और अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की। प्राचार्य ने कहा कि आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित इन प्रयोगशालाओं के शुरू होने से जटिल बीमारियों की जांच में तेजी आएगी। मरीजों को अब सटीक और समय पर रिपोर्ट मिल सकेगी। इससे उनके इलाज में सहूलियत होगी। ब्लड क्लचर लैब से रक्त संक्रमण की पहचान आसान होगी, वहीं पैरासिटोलॉजी लैब में परजीवी जनित रोगों की सटीक जांच हो सके...