बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- पावापुरी मेडिकल कॉलेज में बिहार रिफ्रेशर कोर्स की होगी शुरुआत 1 मार्च को बड़ी संख्या में जुटेंगे चिकित्सक बीमिम्स प्रबंधन की तैयारी अंतिम चरण में पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान यानि पावापुरी मेडिकल कॉलेज में एक मार्च से बिहार रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत होगी। इसमें काफी संख्या में चिकित्सक शामिल होंगे। यहां चिकित्सा क्षेत्र में नई जानकारियों को आपस में साझा करेंगे। इससे कौशल उन्नयन को बढ़ावा मिलेगा। कोर्स के आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजकों ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। ताकि प्रतिभागियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। डॉ. राजेश नारायण ने बताया कि आईजीआईएमएस पटना के बाद रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) पावाप...