बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- पावापुरी मेडिकल कॉलेज में एमआरआई समेत कई सेवाएं हुईं शुरू एमआरआई शुरू होने से दिमाग, रीढ़, जोड़ों और नसों से जुड़ी बीमारियों का हो रहा सटीक इलाज स्किल लैब, डिजिटल रेडियोग्राफी और फेको विधि शुरू होने से रोगियों को मिल रहीं बेहतर सुविधाएं फोटो : मेडिकल कॉलेज : पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) में इलाज कराने के लिए निबंधन काउंटर पर मरीजों की भीड़। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) पावापुरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पावापुरी में मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (एमआरआई) समेत कई सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। एमआरआई शुरू होने से दिमाग, रीढ़, जोड़ों और नसों से जुड़ी बीमारियों का सटीक इलाज हो रहा है। स्किल लैब, डिजिटल रेडियोग्राफी और नेत्र विभाग में फेको विधि शुरू होने से रोगियों को बेह...