बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- पावापुरी, निज संवाददाता। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। चर्चा है कि मृतक बिहारशरीफ प्रखंड का निवासी 25 वर्षीय पुत्र राजू कुमार है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक मृत युवक के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे थे। इस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पायी है। अस्पताल प्रबंधन की माने तो तीन जुलाई को उसे चंडी रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर किया गया था। शुक्रवार को उसे सदर अस्पताल से पावापुरी भेजा गया। यहां इलीाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। ओपी प्रभारी ने बताया कि परिजनों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...