बिहारशरीफ, मई 28 -- पावापुरी मेडिकल कॉलेज : 30 बेड का कोरोना आइसोलेशन वार्ड तैयार आईसीयू में 6 बेड पर ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर भी लगाया गया कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर बीमिम्स प्रबंधन अलर्ट बीमिम्स में जल्द ही आरटीपीसीआर जांच होगी शुरू अस्पताल में आए लोगों को प्रोटोकॉल का करना होगा पालन फोटो : पावापुरी मेडिकल कॉलेज : पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान। पावापुरी, निज संवाददाता। देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन-1, एनबीएन-1.8.1 और एलएफ-7 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमीम्स) में सतर्कता बढ़ा दी गयी है। यहां 30 बेड का विशेष कोरोना आइसोलेशन वार्ड भी बनकर तैयार हो चुका है। इसके साथ ही आईसीयू वार्ड के छह बेडों पर ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर भी लगाया गया है। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर बीमिम...