बिहारशरीफ, अक्टूबर 17 -- पावापुरी में 4 दिवसीय मेला आज से होगा शुरू पावापुरी दुर्गा पूजा समिति करेगी मेला की देखरेख निर्वाणोत्सव पर सदियों से लगता रहा है मेला फोटो : पावापुरी मेला : पावापुरी निर्वाणोत्सव पर लगने वाले मेला में लगा झूला। पावापुरी, निज संवाददाता। चार दिवसीय मेला की शुरुआत पावापुरी में शनिवार को होगी। प्राचीन और पवित्र जैन तीर्थ स्थल पावापुरी महोत्सव का आयोजन भगवान महावीर के निर्वाण दिवस की स्मृति में किया जाता है, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होता है। धनतेरस के दिन से ही यहां मेले में आए आसमानी झूला, ब्रेक डांस, मिक्की मॉस, काठ घोड़ा के साथ साथ मीना बाजार और व्यंजनों की दुकान शोभा बढ़ाएंगे। यही नहीं मेले में आए लोगों के लिए ये सभी व्यवस्था आकर्षण का केंद्र भी होते हैं। भगवान महावीर के निर्वाण उत्सव ...