बिहारशरीफ, जून 3 -- पावापुरी में 24 घंटे के अखंड कीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग फोटो: अखंड: पावापुरी में मंगलवार को अखंड कीर्तन में शामिल श्रद्धालु। पावापुरी, निज संवाददाता। हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को 24 घंटे के अखंड राम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रभु श्रीराम के नाम का गुणगान किया। समिति के शैलेश प्रसाद सिंह और सुबोध कुमार ने बताया कि सुबह विधिवत पूजा-अर्चना के साथ इसकी शुरुआत हुई। राम भक्तों ने 24 घंटे तक श्रीरामचरितमानस के पाठ, अखंड कीर्तन और प्रभु स्मरण के माध्यम से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल हुए। पंडित इंद्रदेव उपाध्याय ने बताया...