बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- पावापुरी में 19 अक्टूबर से भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव शुरू दिगंबर जैन मंदिर में तैयारियां अंतिम चरण में 21 अक्टूबर को लड्डू चढ़ाने के साथ संपन्न होगा आयोजन फोटो : पावापुरी जलमंदिर : पावापुरी जलमंदिर। पावापुरी, निज संवाददाता। दिगंबर जैन धर्मावलंबियों के लिए वर्ष का सबसे पवित्र पर्व भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव इस वर्ष 19 अक्टूबर से शुरू होगा। दिगंबर जैन मंदिर में इस अवसर पर तीन दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे। दिगंबर मंदिर प्रबंधन समिति के मानद मंत्री पराग जैन ने बताया कि तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। श्रद्धालुओं में उल्लास का माहौल बना हुआ है। दिगंबर जैन मंदिर के प्रबंधक अरुण कुमार जैन ने बताया कि निर्वाण महोत्सव की शुरुआत 19 अक्टूबर को ध्वजारोहण के साथ होगी। इसके बाद प्रवचन, अभिषेक, आरती...