बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- पावापुरी, निज संवाददाता। नगर पंचायत पावापुरी के निवासी समाजसेवी रामाश्रय साव के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शोक संतप्त परिवार को हर मदद का आश्वासन दिया। वार्ड पार्षद सुषमा देवी ने कहा वे बहुत ही सरल स्वभाव और समाजसेवा के प्रति समर्पित थे। कारू साव, उमाकांत उपाध्याय, रविशंकर उपाध्याय, रमेश कुमार, पारस उपाध्याय, कमलू, प्रकाश, मुन्ना व अन्य ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...