बिहारशरीफ, मई 2 -- परिजनों ने कहा-शराब पीकर लौटा था घर्र्र पावापुरी, निज संवाददाता। ओपी क्षेत्र के साईंडीह गांव में गुरुवार की रात संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत हो गयी। मृतक 26 वर्षीय शंकर मांझी है। परिजनों का कहना है कि रात को वह शराब पीकर घर लौटा था। हालांकि, पुलिस हार्ट अटैक से मौत होने का अंदेशा जता रही है। परिजनों ने बताया कि वह कोलकाता में ईंट-भट्ठा पर काम करता था। 3 दिन पहले घर लौटा था। देर रात को शराब पीकर घर लौटा और कमरे में सोने चला गया। सुबह में परिवार के लोगों ने उसे जगाने का प्रयास किया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसका एक बेटा और एक बेटी है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में खुलेआम शराब की बिक्री होती है। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। ओपी प्रभारी नारदमुनी सिंह ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आ रही है। शरीर पर कि...