बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- पावापुरी में पावर सब स्टेशन बनाने के लिए मिली जमीन बिजली संकट के समाधान की दिशा में बड़ी पहल से लोगों को राहत जल्द शुरू होगा निर्माण, निर्बाध बहाल रहेगी बिजली पावर हाउस के लिए आवंटित हुई जमीन पावापुरी, निज संवाददाता। पावापुरी नगर पंचायत क्षेत्र में अब निर्बाध बिजली मिलेगी। स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नगर क्षेत्र में पावर सब स्टेशन (विद्युत उपकेंद्र) स्थापित करने के लिए भूमि का आवंटन कर दिया है। इससे आने वाले समय में बिजली की आपूर्ति और बेहतर होगी। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रविशंकर कुमार ने बताया कि बिजली विभाग को पावर हाउस निर्माण के लिए औपचारिक रूप से भूमि हस्तांतरित कर दी है। यह निर्णय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और विद्युत विभ...