बिहारशरीफ, जून 12 -- पावापुरी में जीआईपी वॉटर वर्ल्ड का भव्य शुभारंभ, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम 15 जुन से प्रर्यटकों के लिए खुल जायेगा वॉटर पार्क सासंद ने किया उद्घाटन फोेटो : वाटर : अत्याधुनिक वॉटर पार्क खोलने को लेकर जीआईपी ग्रुप के निदेशक विनय कुमार को सम्मानित करते सांसद कौशलेंद्र कुमार, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंं सुनील कुमार व अन्य। बिहारशरीफ। बुधवार की संध्या पावापुरी स्थित जीआईपी मॉल कैंपस में जीआईपी वॉटर वर्ल्ड का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अत्याधुनिक वॉटर पार्क का उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इं. सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में सिलाव नगर पंचायत की अध्यक्ष जय लक्ष्मी, राजगीर विधायक कौशल किशोर, व पूर्व प्रमुख सुनील कुमार, भाजपा नेता श्याम किशोर प्रसाद, जदयू नेता विजय प्र...