बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- कलश यात्रा से की गयी 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत नदी नदी से महिलाओं ने कलश में जल भरकर निकाली यात्रा फोटो: पावापुरी कलश-पावापुरी में शनिवार को कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु। पावापुरी, निज संवाददाता। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुई। इससे पावापुरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। 251 श्रद्धालु महिलाओं ने पारंपरिक परिधान और मंगल ध्वनि के साथ कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा पावापुरी के प्राचीन देवी दुर्गा मंदिर से आरंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए पंचाने नदी तक पहुंची। महामंडलेश्वर श्री दीनबंधु दास जी महाराज के सान्निध्य में श्रद्धालुओं ने विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच नदी से पवित्र जल भर कर कलश में स्थापित किया और शोभायात्रा पुन देवी मंदिर लौट आई। कलश यात्रा के दौरान भजन...