बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- पावापुरी में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने खाया जहर बिमिम्स में चल रहा इलाज, सभी की हालत चिंताजनक 5 लाख कर्ज में डूबा था परिवार, पैसे लौटाने का था दबाव पीड़ित परिवार शेखपुरा जिले के पुरनकामा का है रहने वाला 6 माह से जलमंदिर के पास किराये में रह करता था कपड़ा का कारोबार फोटो पावापुरी : पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में इलाजरत पीड़ित परिवार। पावापुरी (नालंदा), निज संवाददाता। पावापुरी के जलमंदिर के पास किराये के मकान में रह रहे एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने के बाद पावापुरी बिमिम्स में सभी को भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि सभी की हालत चिंतजनक बनी हुई है। जहर खाने वालों में पति, पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां शामिल हैं। बताया जाता है कि शेखपुरा जिला के पुरनकामा क...