बिहारशरीफ, अक्टूबर 11 -- पावापुरी महोत्सव में राजनीतिक गतिविधियों पर रहेगी रोक डीएम-एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश 20-21 अक्टूबर को होगा आयोजन, सुरक्षा से लेकर सफाई तक की व्यवस्था चाक-चौबंद करने का आदेश बिहारशरीफ/पावापुरी, हमारे संवाददाता। आगामी 20 और 21 अक्टूबर को होने वाला पावापुरी महोत्सव इस बार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के कड़े पहरे में होगा। महोत्सव के दौरान किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधि या प्रचार-प्रसार पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। शनिवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने महोत्सव के दौरान विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर द...