बिहारशरीफ, जून 7 -- पावापुरी मध्य विद्यालय के पास जमा है गंदा पानी छात्रों को हो रही परेशानी, बीमार होने का सता रहा डर फोटो : नाला पानी : पावापुरी मध्य विद्यालय के पास जमा नाले का गंदा पानी। पावापुरी, निज संवाददाता। आदर्श मध्य विद्यालय पावापुरी के पास कई माह से नाली का गंदा पानी जमा होने से बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है, जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों और खासकर स्कूल जाने वाले छात्रों को परेशानी हो रही है। बच्चों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बना हुआ है। परमेश्वर पंडित, दिवाकर सिंह व अन्य ने कहा तीन माह से पानी जमा होने से उससे बदबू आ रहा है। गंदे पानी के जमाव के कारण मच्छरों की संख्या भी बढ़ रही है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा और बढ़ गया है। अशोक कुमार, मनोज कुमार ने बताया कि कई बार ...