बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- पावापुरी बाजार की सड़क अतिक्रमण से हुई संकरी, लोगों की बढ़ी परेशानी कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारियों का बढ़ता जा रहा जाल पर्यटक और स्थानीय लोग जाम से बेहाल, विकास पर भी पड़ रहा असर फोटो : पावापुरी जाम : पावापुरी बाजार में रविवार को अतिक्रमण के कारण जाम में फंसी गाड़ियां। पावापुरी, निज संवाददाता। बाजार की मुख्य सड़क वर्षों से अतिक्रमण की गंभीर समस्या से जूझ रही है। स्थायी दुकानों के आगे अस्थायी ठेलों, रेहड़ियों, गुमटियों और अवैध पार्किंग के बढ़ते जाल व कब्जा ने सड़क को इतना संकीर्ण कर दिया है कि दिन के समय वाहन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल है। कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारियों का जाल बढ़ता जा रहा है। इससे पर्यटक और स्थानीय लोग जाम से बेहाल हैं। साथ ही विकास पर भी असर पड़ रहा है। भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी ...