बिहारशरीफ, मई 15 -- बस पड़ाव 11 : पावापुरी बस पड़ाव : सुलभ शौचालय है न पेशाब घर, यात्री और सैलानी हो रहे परेशान पावापुरी चौक के पास सड़कों पर ही लगती हैं बसें गांव-गिरांव से आए यात्री भी पानी के लिए होते रहते हैं परेशान 2 साल से अधिक हो गये नगर पंचायत का दर्जा मिले, नहीं बढ़ीं सुविधाएं लोग बोले-महिला यात्रियों और ग्राहकों को भटकना पड़ता है पानी व शौच के लिए फोटो: शौचालय : पावापुरी बाजार में टूटा हुआ शौचालय। पावापुरी, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में सार्वजनिक सुलभ शौचालय और पेशाब घर की कमी से यात्री, ग्राहक और पर्यटक परेशान हैं। खासकर महिलाओं को सबसे अधिक फजीहत उठानी पड़ती है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के दावे भी हकीकत से कोसों दूर हैं। पावापुरी चौक के दोनों तरफ यात्रियों को बैठाने के लिए बसें सड़क पर ही लगती हैं। दुर्गापुर, दशरथपुर...