बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- पावापुरी परिवार आत्महत्या कांड पर माले-ऐपवा का न्याय मार्च फोटो: माले मार्च: बिहारशरीफ में सोमवार को विरोध मार्च निकालते माले नेता। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। भाकपा (माले) व ऐपवा ने पावापुरी में कर्ज के दबाव में धर्मेंद्र कुमार द्वारा परिवार सहित आत्महत्या मामले को लेकर सोमवार को विरोध मार्च निकाला। जुलूस पार्टी कार्यालय कमरुद्दीन गंज से एलआईसी मोड़, रांची रोड होते अस्पताल चौक तक गया। जिला सचिव सुरेंद्र राम ने घटना के लिए केंद्र-राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। बचे 7 वर्षीय पुत्र की सरकारी परवरिश, परिवार को 50 लाख मुआवजा, सूदखोरों की गिरफ्तारी और महाजनी कर्ज रोकने का कानून मांगा। मौके पर अनिल पटेल, पाल बिहारी लाल, शिव शंकर प्रसाद, मुन्नीलाल यादव, प्रमोद यादव, रेणु देवी, सरफराज अहमद खान, मकसूदन शर्मा, सुनील कुमार, र...