बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- पावापुरी नपं : सुविधाएं बढ़ीं नहीं, टैक्स लेने की तैयारी शुरू सफाई के अलावा कोई सुविधा नहीं, फिर भी होल्डिंग टैक्स वसूली की तैयारी नगर पंचायत में शामिल गांवों को भी देना होगा होल्डिंग टैक्स जमीन की प्रकृति के अनुसार होल्डिंग टैक्स का होगा निर्धारण ग्रामीणों ने इस पर जतायी नाराजगी फोटो : नगर पंचायत पावापुरी : पावापुरी नगर पंचायत। पावापुरी, निज संवाददाता। नगर पंचायत पावापुरी में सफाई व्यवस्था के अलावा कोई अन्य सुविधा उपलब्ध लोगों को नहीं मिल रही है। सड़क मरम्मत न जल निकासी और न ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सही है। बावजूद नगर पंचायत प्रशासन ने होल्डिंग टैक्स वसूलने की कवायद शुरू कर दी है। नगर पंचायत में शामिल 10 वार्ड की जनता को शहरी क्षेत्र का टैक्स देना पड़ेगा। इसके लिए दर निर्धारण किया जा रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र म...